नालंदा में हुई राहुल गांधी की जनसभा

नालंदा (SHABD) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज नालंदा विधानसभा क्षेत्र के चण्डासी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बिहार और केंद्र में
इंडी गठबंधन की सरकार बनती है, तो नालंदा में दुनिया का सबसे उत्कृष्ट विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नालंदा कभी पूरी दुनिया में ज्ञान का केंद्र था, लेकिन आज बिहार के लोग रोज़गार की तलाश में दूसरे राज्यों में मजदूरी करने को मजबूर हैं। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो जाता है और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था भी बेहद खराब स्थिति में है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) संविधान को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार वास्तव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं, बल्कि केंद्र की मोदी सरकार चला रही है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18