पटना सिटी में इमरान प्रतापगढ़ी ने भरी हुंकार, महागठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील

पटना सिटी (SHABD) :देश के प्रख्यात शायर और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने देर शाम सुल्तानगंज स्थित दरगाह रोड पर एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बदलाव की आवश्यकता पर जोर देते हुए जनता से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इमरान प्रतापगढ़ी ने कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रदीप चंद्रवंशी को भारी मतों से विजयी बनाने की भी अपील की।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में महागठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है, जबकि एनडीए में आंतरिक कलह जारी है। उनका कहना था कि एनडीए के घटक दल एक-दूसरे को कमजोर करने में लगे हैं, वहीं महागठबंधन पूरी तरह एकजुट और मजबूत है।

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव का मन बना चुकी है, और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना तय है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18