कोलंबिया निर्वाचन परिषद के प्रतिनिधियों ने नालंदा में मतदान प्रक्रिया का किया अवलोकन, की सराहना

नालंदा (SHABD) : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की निर्वाचन प्रक्रिया का अवलोकन करने के लिए कोलंबिया के राष्ट्रीय निर्वाचन परिषद के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को नालंदा का दौरा किया।

जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त कोलंबिया के राष्ट्रीय निर्वाचन परिषद के माननीय न्यायाधीश आल्टस अलेजांद्रो एवं सलाहकार जुआन कैमिलो ने प्रखंड कार्यालय नालंदा स्थित आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।

प्रतिनिधियों ने मतदान केंद्र पर स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में हो रही मतदान प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में की गई बेहतरीन तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि नालंदा जिला प्रशासन ने आदर्श व्यवस्थाओं के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।

दौरे के दौरान विदेशी प्रतिनिधियों ने नालंदा खंडहर का भी भ्रमण किया और वहां की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण की प्रशंसा की।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18