बक्सर (SHABD): बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में हर साल की तरह इस बार भी लिट्टी-चोखा महा मेला का आयोजन किया गया। यह मेला पंचकोशी परिक्रमा के अंतिम दिन लगाया जाता है।
मान्यता है कि जब भगवान श्रीराम बक्सर आए थे, तब उन्होंने यहाँ पाँच दिनों तक पाँच पवित्र स्थलों की यात्रा की थी। अंतिम दिन उन्होंने चरित्रवन में लिट्टी और चोखा ग्रहण कर अपनी यात्रा का समापन किया था। इसी परंपरा के रूप में आज भी यह मेला मनाया जाता है।
लिट्टी-चोखा महा मेले में बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचती हैं। महिलाएं यहां सामूहिक रूप से लिट्टी-चोखा बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करती हैं और भगवान श्रीराम से आशीर्वाद की कामना करती हैं।
इस दौरान पूरे किला मैदान में भक्ति और लोक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

