रायपुर में फैला ओ.पी. शर्मा जूनियर का तिलिस्मी जादू

रायपुर – आज रायपुर प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में शामिल हुए मशहूर जादूगर ओपी शर्मा जूनियर ने पत्रकारों से मुलाकात की और सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और पत्रकारों से शो में शामिल होने और परिवार सहित लुत्फ उठाने का आग्रह किया।

हर दिन अपने नए-नए अविश्वसनीय चमत्कारों से जादू की दुनिया में तहलका मचाने वाले जादूगर ओ.पी. शर्मा (जूनियर) का जलवा पूरे रायपुर शहर में फैल गया है। गांधी चौक स्थित रंग मंदिर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं। खतरनाक जादुई करतब ‘ड्रिल ऑफ डेथ’ के अलावा और भी बहुत सारे नए-नए रहस्य, रोमांच और सनसनीखेज जादुई करिश्मे पेश किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर जादूगर ओ.पी. शर्मा जूनियर ने कहा कि हमारे पास रायपुर वासियों के लिए 7200 सेकेंड्स के थ्रिल पैक मनोरंजन के खजाने में पूरे विश्व को चकित करने वाले ऐसे-ऐसे नए जादुई करिश्मे हैं जिन्हें यहां के लोगों ने अभी तक देखा नहीं होगा। इनमें माइम मैजिक, तिलिस्मी चेहरा, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी गायब, स्लाइस लेडी ऑफ अमेरिका और हंसी से लोट-पोट कर देने वाले मनोरंजन का खजाना लेकर आए हैं, जिसे देखने वाले कभी भूल नहीं पाएंगे।

हाल ही में जादूगर ओ.पी. शर्मा जूनियर ने प्रेमानंद जी महाराज से भी मुलाकात करके उनके सम्मुख अपनी कला की प्रस्तुति दी। श्री प्रेमानंद जी महाराज ने ओ.पी. शर्मा जूनियर की कला की खुले मन से प्रशंसा की।

जादूगर ओ.पी. शर्मा जूनियर ने बताया कि उनके साथ 100 लोगों की टीम है जो कम्प्यूटराइज्ड हिप्नोटिक लाइट, अल्ट्रा डिजिटल साउंड एवं अन्य तकनीकी पहलुओं के साथ शो को सफल बनाने में सहायक होती है।

इस शो का आयोजन सप्ताह के सातों दिन रंग मंदिर, गांधी चौक में किया जा रहा है।

सोमवार से शुक्रवारः रोजाना दो शो शाम 4.00 बजे और शाम 7.00 बजे।

शनिवार और रविवार रोजाना तीन शो दोपहर 1.00 बजे, शाम 4.00 बजे और शाम 7.00 बजे।

टिकट दरः 200, 350 और 500 रुपये।

शो की टिकटें magicianopsharma.com पर उपलब्ध हैं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18