शिबू सोरेन के निधन पर लालू यादव ने जताया गहरा शोक

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता शिबू सोरेन के निधन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

पटना, August 4 2025 (SHABD) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी नेता शिबू सोरेन के निधन पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

लालू यादव ने कहा, “शिबू सोरेन सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के दलित और आदिवासी समुदाय का एक बड़ा चेहरा थे। उन्होंने लंबे समय तक राजनीति की और गरीबों, वंचितों की आवाज़ बने रहे। उनका निधन बेहद दुखद है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”

उन्होंने कहा कि वह शिबू सोरेन के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और इस दुःख की घड़ी में हेमंत सोरेन से भी शीघ्र बात करेंगे।

लालू यादव ने आगे कहा, “हमारे परिवार और शिबू सोरेन जी के परिवार के बीच पारिवारिक संबंध रहे हैं। मुझे यह खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने राजनीति में जो योगदान दिया, वह अमूल्य है।”

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18