गोपालगंज पहुँचे तेजस्वी यादव, जनसभा को किया संबोधित

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार शाम गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के महारानी गांव पहुँचे, जहाँ उन्होंने बहन सम्मान कार्यक्रम में भाग लिया और कई महिलाओं से राखी बंधवाई।

गोपालगंज, August 4 2025 (SHABD) : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार शाम गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के महारानी गांव पहुँचे, जहाँ उन्होंने

बहन सम्मान कार्यक्रम में भाग लिया और कई महिलाओं से राखी बंधवाई। इसके पश्चात उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा, “आप सभी का आशीर्वाद मुझे मिला है, मैं इसका ऋणी हूँ। जब हमारी सरकार बनेगी, तो यह कर्ज सूद समेत लौटाऊंगा।” तेजस्वी ने जनता को आश्वस्त करते हुए भोजपुरी में कहा, “तेजस्वी के जबान पक्का बा। हम कहनी त 17 महीना में 5 लाख नौकरी दिहनी। जातिगत जनगणना कराइनी, आरक्षण बढ़वनी।”

उन्होंने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आम लोग इस संकट से परेशान हैं और वर्तमान सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18