सीतामढ़ी : बागमती के कटाव से तबाही,लोग खुद तोड़ रहे अपने घर

सीतामढ़ी के जमला गांव में बागमती नदी के कटाव से कई घर ध्वस्त, लोग जेसीबी से खुद तोड़कर सुरक्षित जगह जा रहे। बालू बोरियों से बचाव के प्रयास तेज धारा में बह रहे

सीतामढ़ी (SHABD): नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही वर्षा के कारण बागमती नदी का जलस्तर लगातार उतार-चढ़ाव कर रहा है। नदी जमला गांव के पास भीषण कटाव कर रही है, जिससे कई घर नदी की धारा में समा गए हैं।

जमला गांव निवासी जगदीश सर, नंदू महतो, शैलेंद्र महतो सहित कई लोगों के घर बागमती में विलीन हो गए। प्रभावित परिवारों ने किसी तरह अनाज और फर्नीचर जैसे आवश्यक सामान निकाल लिया। कटाव अब दर्जनभर से अधिक घरों तक पहुंच गया है, जिससे लोग अपने सामान के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।

ईंट के मकानों को लोग निजी खर्च पर जेसीबी मशीन से तोड़कर ट्रैक्टर से मलबा ले जा रहे हैं। वहीं, ठेकेदार शिवपाल कुमार यादव ने बताया कि बालू से भरी बोरियों से कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन तेज धारा के कारण ये बोरियां बह जा रही हैं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18