पितृपक्ष मेला तैयारी हेतु मंत्री व डीएम ने टोटो से घाटों का निरीक्षण किया। 20 अगस्त तक सफाई, रोशनी, मरम्मत, पेयजल व बैरिकेडिंग समेत सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश।
गया (SHABD): पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर आज देर शाम सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और गया के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने पहली बार टोटो/ई-रिक्शा से विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। यह दौरा समाहरणालय से शुरू होकर पीर मंसूर, पितमहेस्वर घाट, ब्राह्मणी घाट, अंदर गया की संकरी गलियों, पंचमहला, सूर्यकुंड होते हुए देवघाट तक किया गया। विदित हो कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 6 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित होगा।
पितमहेस्वर घाट पर मंत्री ने बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को शीघ्र चालू करने, 15 अगस्त तक कुंड के पानी को फिटकरी से साफ कराने और मेला अवधि में पानी की स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। उबड़-खाबड़ रास्तों को समतल बनाने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने पर भी बल दिया।
ब्राह्मणी घाट पर सफाई कराने और प्राचीन सूर्य मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग स्थानीय लोगों से सुनी गई। मंत्री ने गया के चार प्राचीन दरवाजों की मरम्मत, रंग-रोगन और संरक्षण कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। पितमहेस्वर से पंचमहला जाने वाली सड़क पर नालियों की टूटी जालियां ठीक करने और अधूरे नालों को जल्द पूर्ण करने को कहा।
बिजली विभाग को नीचे लटके तारों को ऊंचा करने, खंभों पर डाई-इलेक्ट्रिक पेंट लगाने और करंट से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। गलियों और मुख्य रास्तों पर पड़े ईंट-पत्थर के मलबे को हटाने के आदेश भी दिए गए।
सूर्यकुंड में सीढ़ियों की सफाई, पानी की निकासी और निरंतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया। देवघाट पर टूटे टाइल्स की मरम्मत, बंद स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट को चालू करने, घाटों पर पर्याप्त टॉयलेट, स्नानागार, चेंजिंग रूम और पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। राम मंदिर के पास शेड निर्माण का भी आदेश दिया गया।
डीएम ने बताया कि नदी के दोनों ओर बैरिकेडिंग की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी और लाल कपड़ा व “गहरा पानी है” से संबंधित फ्लेक्स लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम और सभी विभाग 20 अगस्त तक शेष कार्य पूरे कर मेला स्थल को तैयार करें।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18
निरीक्षण में संबंधित विभागों के पदाधिकारी, पुरोहितगण और समाजसेवी मौजूद रहे।