आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनना तय: पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की सराहना की।

पटना, 23 सितम्बर 2025 (SHABD): पटना जिले के मनेर विधानसभा क्षेत्र में आज एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। बिहटा स्थित जेजे कॉलेज में हुए इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन और रामकृपाल यादव तथा सिवान सांसद कविता सिंह शामिल हुईं।

कार्यक्रम में जदयू, भाजपा, लोजपा (आर.), हम और रालोजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों और रोजगार के अवसरों का उल्लेख करते हुए लोगों से एनडीए गठबंधन के पक्ष में समर्थन देने की अपील की।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18