बिहार: मंत्री अशोक चौधरी ने जनसुराज नेता प्रशांत किशोर को भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस

पटना, 23 सितम्बर 2025 (SHABD): जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर को 100 करोड़ रुपए के मानहानि का नोटिस भेजा है। यह कानूनी कार्रवाई प्रशांत किशोर की ओर से मंत्री पर लगाए गए बेनामी संपत्ति रखने और भ्रष्टाचार के आरोपों के जवाब में की गई है।

आरोपों और नोटिस का पूरा मामला

दरअसल, प्रशांत किशोर ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया था कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में अपनी पत्नी, बेटी और परिवार के एक ट्रस्ट के नाम पर 200 करोड़ रुपए की बेनामी जमीनें खरीदी हैं। किशोर ने यह भी कहा था कि इन संपत्तियों को अवैध तरीके से और बड़े पैमाने पर खरीदा गया है।

प्रशांत किशोर के इन आरोपों को अशोक चौधरी ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने इन दावों को ‘झूठा, निराधार और भ्रामक’ बताते हुए कहा कि इन आरोपों से उनकी और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

चौधरी ने अपने वकील के माध्यम से प्रशांत किशोर को मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में प्रशांत किशोर को 17 अक्टूबर को कोर्ट में अपनी बात रखने के लिए कहा गया है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18