जहानाबाद विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने किया नामांकन

जहानाबाद (SHABD) : एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की ओर से शुक्रवार को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र (216) से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,”देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार विकास हो रहा है। मैं एनडीए के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया।”

उन्होंने जहानाबाद की जनता से अपील करते हुए कहा कि,”पिछली बार जो विकास कार्य अधूरे रह गए थे, उन्हें इस बार यदि मौका मिला तो हर वादा पूरा करूंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित हो रहे बिहार में अब जहानाबाद भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएगा।”

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18